hindisamay head
:: हिंदी समय डॉट कॉम ::
नया साल इस पखवारे संपादकीय सूचना

कविताएँ
हरिवंश राय बच्चन

नव वर्ष
नव वर्ष
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव।

नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।

नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।

गीत नवल,
प्रीति नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!

नवीन वर्ष
तमाम साल जानता कि तुम चले,
निदाघ में जले कि शीत में गले,
मगर तुम्हें उजाड़ खंड ही मिले,
मनुष्य के लिए कलंक हारना।

अतीत स्वप्न, मानता, बिखर गया,
अतीत, मानता, निराश कर गया,
अतीत, मानता, निराश कर गया,
तजो नहीं भविष्य को सिंगारना।

नवीन वर्ष में नवीन पथ वरो,
नवीन वर्ष में नवीन प्रण करो,
नवीन वर्ष में नवीन रस भरो,
धरो नवीन देश-विश्व धारणा।
  
नए वर्ष की शुभ कामनाएँ
(वृद्धों को)
रह स्वस्थ आप सौ शरदों को जीते जाएँ,
आशीष और उत्साह आपसे हम पाएँ।

(प्रौढ़ों को)
यह निर्मल जल की, कमल, किरन की रुत है।
जो भोग सके, इसमें आनंद बहुत है।

(युवकों को)
यह शीत, प्रीति का वक्त, मुबारक तुमको,
हो गर्म नसों में रक्त मुबारक तुमको।

(नवयुवकों को)
तुमने जीवन के जो सुख स्वप्न बनाए,
इस वरद शरद में वे सब सच हो जाएँ।

(बालकों को)
यह स्वस्थ शरद ऋतु है, आनंद मनाओ।
है उम्र तुम्हारी, खेलो, कूदो, खाओ।

संपादकीय
अरुणेश नीरन
गाँवों के संघर्ष और मूल्य स्थापना के स्वर

प्रेमचंद के कथा-साहित्य से एक आत्मीय संवाद

रोहिणी अग्रवाल
प्रेमचंद के संग : पहली बार उर्फ रसोई और स्टडी के बीच हरसिंगार के फूलों की बरसात

पाँच लंबी कहानियाँ
स्वयं प्रकाश
प्रतीक्षा
राजू शर्मा
नोटिस
मनोज रुपड़ा
आग और राख के बीच
गीत चतुर्वेदी
साहिब है रंगरेज

देशांतर
एलिस मुनरो
प्रिय जिंदगी

निबंध
परिचय दास
नव वर्ष संकल्प की आँच

संस्मरण
दिविक रमेश
कवि बच्चन जब मेरे घर से मिलने आए

व्यंग्य
अखिलेश मिश्रा
एक रंग यह भी

विमर्श
बजरंग बिहारी तिवारी
दलित साहित्य-विमर्श में स्त्री

बाल साहित्य - कविता
उपासना
मेरी गुड़िया तेरा गुड्डा

कविताएँ
प्रेमशंकर शुक्ल
महेश चंद्र पुनेठा

संवाद
डॉ. अमित कुमार विश्वास
हमारी जड़ों में पर्याप्त संभावनाएँ हैं : आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी

संरक्षक
प्रो. गिरीश्‍वर मिश्र
(कुलपति)

संपादक
अरुणेश नीरन
फोन - 07743886879
09451460030
ई-मेल : neeranarunesh48@gmail.com

प्रबंध संपादक
डॉ. अमित कुमार विश्वास
फोन - 09970244359
ई-मेल : amitbishwas2004@gmail.com

सहायक संपादक
मनोज कुमार पांडेय
फोन - 08275409685
ई-मेल : chanduksaath@gmail.com

संपादकीय सहयोगी
तेजी ईशा
फोन - 09096438496
ई-मेल : tejeeandisha@gmail.com

तकनीकी सहायक
हरीश चंद्र शाह
फोन - 09881712687
ई-मेल : harishchandra1645@gmail.com

विशेष तकनीकी सहयोग
गिरीश चंद्र पांडेय
फोन - 09422905758
ई-मेल : gcpandey@gmail.com

अंजनी कुमार राय
फोन - 09420681919
ई-मेल : anjani.ray@gmail.com

हेमलता गोडबोले
फोन - 09890392618
ई-मेल : hemagodbole9@gmail.com

आवश्यक सूचना

हिंदीसमयडॉटकॉम पूरी तरह से अव्यावसायिक अकादमिक उपक्रम है। हमारा एकमात्र उद्देश्य दुनिया भर में फैले व्यापक हिंदी पाठक समुदाय तक हिंदी की श्रेष्ठ रचनाओं की पहुँच आसानी से संभव बनाना है। इसमें शामिल रचनाओं के संदर्भ में रचनाकार या/और प्रकाशक से अनुमति अवश्य ली जाती है। हम आभारी हैं कि हमें रचनाकारों का भरपूर सहयोग मिला है। वे अपनी रचनाओं को ‘हिंदी समय’ पर उपलब्ध कराने के संदर्भ में सहर्ष अपनी अनुमति हमें देते रहे हैं। किसी कारणवश रचनाकार के मना करने की स्थिति में हम उसकी रचनाओं को ‘हिंदी समय’ के पटल से हटा देते हैं।

हमें लिखें

अपनी सम्मति और सुझाव देने तथा नई सामग्री की नियमित सूचना पाने के लिए कृपया इस पते पर मेल करें :
hindeesamay@gmail.com